Pakistan-Sri Lanka test draw, Abid Ali creates history-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:59 pm
Location
Advertisement

पाकिस्तान-श्रीलंका का पहला टेस्ट ड्रॉ, आबिद अली ने ऐसे रचा इतिहास

khaskhabar.com : सोमवार, 16 दिसम्बर 2019 1:18 PM (IST)
पाकिस्तान-श्रीलंका का पहला टेस्ट ड्रॉ, आबिद अली ने ऐसे रचा इतिहास
रावलपिंडी। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच पांचवें दिन रविवार को ड्रॉ समाप्त हो गया। मैच में अधिकतर समय तक बारिश ही होती रही, जिससे कि आखिरकार मैच ड्रॉ पर जाकर समाप्त हुआ। मैच के चौथे दिन बारिश के कारण एक भी गेंदें नहीं फेंकी जा सकी थी जबकि तीसरे दिन केवल 5.2 ओवरों का ही खेल संभव हो सका था।

वहीं, दूसरे दिन सिर्फ 18.2 ओवरों का खेल हो सका था। पांचवें दिन धनंजय डी सिल्वा ने 87 और कुशल परेरा ने 6 रन से आगे खेलना शुरू किया और डी सिल्वा ने अपना शतक पूरा किया। श्रीलंका ने छह विकेट पर 308 रन का स्कोर बनाया।

पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 252 रन का स्कोर बनाया। मेजबान टीम के लिए अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे आबिद अली और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शतक लगाए। आबिद ने 201 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement