Pakistan New Zealand tour in crisis after seventh player gets Kovid positive-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:47 am
Location
Advertisement

सातवां खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा संकट में

khaskhabar.com : शनिवार, 28 नवम्बर 2020 12:49 PM (IST)
सातवां खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा संकट में
क्राइस्टचर्च| पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सातवां खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद उसका न्यूजीलैंड दौरा संकट में पड़ता दिख रहा है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड सरकार ने प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने के कारण आखिरी चेतावनी दे रखी है और इसी कारण वह ट्रेनिंग नहीं कर पा रही है।

न्यूजीलैंड के स्वास्थ मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, "पाकिस्तान टीम का एक और खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकला है। शुरुआत में टीम के छह खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया था। बाकी के खिलाड़ियों का टेस्ट निगेटिव है।"

पाकिस्तान टीम चार दिन पहले ही 24 नवंबर को न्यूजीलैंड आई है और 14 दिन के लिए क्वारंटीन है।

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का क्वारंटीन के तीसरे, छठे और 12वें दिन कोरोनावायरस टेस्ट होना है। अगला टेस्ट सोमवार को होगा।

पाकिस्तान को पहले ट्रेनिंग करने की छूट थी लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोविड प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने के बाद उनसे यह रियायत छीन ली गई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement