Pakistan cricketer fails dope test, can face 2 years ban-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:39 pm
Location
Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेटर डोप टेस्ट में फेल, लग सकता है 2 साल का बैन

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 जून 2018 5:16 PM (IST)
पाकिस्तानी क्रिकेटर डोप टेस्ट में फेल, लग सकता है 2 साल का बैन
नई दिल्ली। पाकिस्तान का एक प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी डोप टेस्ट में कथित तौर पर फेल हो गया है। उस पर दो वर्ष का प्रतिबंध लग सकता है। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है।

पीसीबी ने ट्विटर पर लिखा कि एक खिलाड़ी कथित तौर पर डोप टेस्ट में फेल हो गया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमानुसार जब तक सरकार की एंटी-डोपिंग एजेंसी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक उस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया जा सकता।

अगले एक-दो दिन में हमें इसका जवाब मिल जाएगा। इस बीच, प्रयोगशाला की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की एंटी-डोपिंग इकाई की तरफ से अभी तक खिलाड़ी के रक्त के नमूने की जांच नहीं की गई है। पीसीबी अभी परिणाम आने का इंतजार कर रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement