Over 18,000 runners will participate in IDBI New Delhi Marathon-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:44 am
Location
Advertisement

IDBI नई दिल्ली मैराथन में 18,000 से अधिक धावक भाग लेंगे

khaskhabar.com : शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 4:34 PM (IST)
IDBI नई दिल्ली मैराथन में 18,000 से अधिक धावक भाग लेंगे
नई दिल्ली। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के चौथे संस्करण में 18,000 से अधिक धावक हिस्सा लेंगे। रेस का आयोजन 24 फरवरी को किया जाएगा।

महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाली इस रेस को फ्लैग ऑफ करेंगे। वह आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

पिछले संस्करण के मुकाबले इस बार पंजीकृत धावकों की संख्या में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस बार फुल मैराथन में 2,000 जबकि हाफ मैराथन में 6,000 धावक हिस्सा लेंगे। 10के और 5के स्वच्छ भारत रन में प्रतिभागियों की संख्या 5,500 और 4,500 होगी।

रेस में इस बार पुलिस सहित कुल 600 सुरक्षाकर्मी भाग लेंगे। यह एक नेशनल मैराथन चैम्पियनशिप है जिसे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की मान्यता प्राप्त है।

मैराथन के विजेताओं को कुल 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement