ODI World Cup : south africa team announced, steyn-amla find place-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:24 pm
Location
Advertisement

विश्व कप : द. अफ्रीकी टीम में स्टेन-अमला जैसे दिग्गज शामिल

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 6:58 PM (IST)
विश्व कप : द. अफ्रीकी टीम में स्टेन-अमला जैसे दिग्गज शामिल
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को भी शामिल किया है। अमला को विश्व कप टीम में शामिल करने के बाद युवा बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स को बाहर बैठना पड़ा है।

29 वर्षीय हेंड्रिक्स ने अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ा था। हालांकि उन्होंने 18 वनडे मैचों में केवल 26 के औसत से ही रन बनाया है। अमला के अलावा शीर्ष क्रम बल्लेबाजों में कप्तान फॉफ डु प्लेसिस, एडेन मारक्रम और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। मध्य क्रम में ज्यां पॉल ड्यूमिनी, रैसी वान डेर डूसन और डेविड मिलर रहेंगे।

डुमिनी इस विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। उनके लेग स्पिनर इमरान ताहिर का भी यह आखिरी विश्व कप होगा, जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। ताहिर के साथ तबरेज शमसी भी स्पिनर की भूमिका में होंगे।

तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी डेल स्टेन, कगिसो रबाडा, एंडिल फेहलुकवाओ, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्टजे और ड्वेन प्रिटोरियस के कंधों पर होगी। इसके अलावा प्रिटोरियस, फेहलुकवाओ और डुमिनी हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे। दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लंदन में खेलना है।

टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जीन पॉल डुमिनी, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिच नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवाओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, रैसी वेन डर डूसेन।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement