Novak Djokovic won US Open 2018 to defeat Juan Martin Del Potro in final-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:44 pm
Location
Advertisement

जोकोविक चैंपियन, ग्रैंडस्लैम खिताब के मामले में की इनकी बराबरी

khaskhabar.com : सोमवार, 10 सितम्बर 2018 12:27 PM (IST)
जोकोविक चैंपियन, ग्रैंडस्लैम खिताब के मामले में की इनकी बराबरी
न्यूयॉर्क। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार अमेरिकी ओपन खिताब जीत लिया। पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 जोकोविक के करियर का 14वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपनी झोली में डाला है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक ने साल के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन के फाइनल में अर्जेंटीना के दिग्गज जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को मात दी।

जोकोविक ने पोट्रो को तीन घंटे और 15 मिनट तक चले मैराथन मैच में 6-3, 7-6 (4), 6-3 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। इससे पहले, जोकोविक ने इस साल विंबलडन का खिताब भी अपने नाम किया था। जोकोविक 8वीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और वे वर्ष 2011 और 2015 में यहां चैंपियन रह चुके थे।

इस जीत के साथ ही जोकोविक ने अमेरिका के पूर्व महान खिलाड़ी पीट सैम्प्रास की बराबरी कर ली है जिन्होंने 14 ग्रैंडस्लैम जीते थे। रोजर फेडरर (20 खिताब) और राफेल नडाल (17) इस मामले में जोकोविक से आगे हैं। जोकोविक ने छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016), चार बार विंबलडन (2011, 2014, 2015, 2018) व एक बार फ्रेंच ओपन (2016) भी जीता।

‘इस खेल के प्रति मेरा जुनून खत्म नहीं हुआ है’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement