Novak Djokovic upset after defeat in french open quarter final-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:42 pm
Location
Advertisement

जोकोविक ने कहा, माफ करें दोस्तों, मैं आपको वह जवाब नहीं दे सकता

khaskhabar.com : बुधवार, 06 जून 2018 6:17 PM (IST)
जोकोविक ने कहा, माफ करें दोस्तों, मैं आपको वह जवाब नहीं दे सकता
पेरिस। साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में इटली के मार्को चेचेहिनाटो के हाथों हार के बाद पूर्व वल्र्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक का ग्रास कोर्ट पर खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक ने मंगलवार को पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में वल्र्ड नंबर-72 चेचेहिनाटो से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे नहीं पता कि मैं ग्रास कोर्ट पर खेलने जा रहा हूं या नहीं।

पता नहीं कि मैं क्या करने जा रहा हूं। माफ करें, दोस्तों, मैं आपको वह जवाब नहीं दे सकता। मैं कोई जवाब नहीं दे सकता। मैं फिलहाल सिर्फ टेनिस के बारे में ही नहीं सोच रहा हूं। पिछले साल कोहनी की चोट से उबरने के बाद जोकोविक को इस वर्ष रौलां गैरों टूर्नामेंट में 20वीं सीड दी गई थी जोकि वर्ष 2006 में यूूएस ओपन के बाद से किसी भी ग्रैंडस्लैम में उनकी सबसे निचली सीड है। 12 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविक ने मुकाबले में पहले दो सेट 3-6, 6-7 से हारने के बाद तीसरे सेट में 6-1 से वापसी की और चौथे सेट में उन्होंने 5-2 की बढ़त हासिल कर ली।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement