Novak Djokovic sacks his coaching team-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 12:54 pm
Location
Advertisement

जोकोविक ने पूरी कोचिंग टीम को कहा अलविदा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 05 मई 2017 9:19 PM (IST)
जोकोविक ने पूरी कोचिंग टीम को कहा अलविदा
बेलग्रेड (सर्बिया)। विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने शुक्रवार को अपनी पूरी कोचिंग टीम का साथ छोड़ दिया। इस टीम में मारियान वाज्डा भी शामिल हैं, जो जोकोविक के साथ शुरू से जुड़े रहे हैं। 12 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले जोकोविक का मानना है कि इससे उन्हें बेहतर परिणाम मिलेंगे। इससे पहले जोकोविक ने अपने कोच बोरिस बेकर का साथ छोड़ दिया था। वह मेड्रिड ओपन में अकेले ही उतरेंगे।
बीबीसी के मुताबिक जोकोविक की वेबसाइट पर जारी बयान में लिखा गया है, ‘‘जोकोविक और कोच वाज्डा, फिटनेस कोच गेबहार्ड फिल ग्रीट्श्च और फीजियोथेरेपिस्ट मिलियान अमानोविक ने आम सहमति से लंबे समय से चली आ रही इस साझेदारी को खत्म कर दिया है।’’जोकोविक ने कहा कि वह इन सभी के समर्थन और दोस्ती के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement