Not broken Sachin Tendulkar 16-year-old record-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:50 am
Location
Advertisement

नहीं टूटा सचिन का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

khaskhabar.com : सोमवार, 15 जुलाई 2019 12:22 PM (IST)
नहीं टूटा सचिन का 16 साल पुराना रिकॉर्ड
लंदन। आईसीसी विश्व कप-2019 में एक समय ऐसा लग रहा था कि विश्व कप के किसी एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और इंग्लैंड के जोए रूट सचिन के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे। लेकिन, दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए और सचिन का रिकॉर्ड बदस्तूर कायम है।

सचिन के नाम विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक 673 रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए विलियम्सन को 126 रन और बनाने थे, लेकिन वह ऐतिहासिक लॉड्र्स में इंग्लैंड के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में मात्र 30 रन ही बना सके।

विलियम्सन के नाम इस विश्व कप में 10 मैचों से 578 रन रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement