No religion, no caste, only humanity: Harbhajan Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:06 am
Location
Advertisement

कोई धर्म-जाति नहीं, केवल मानवता : हरभजन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 अप्रैल 2020 12:55 PM (IST)
कोई धर्म-जाति नहीं, केवल मानवता : हरभजन
नई दिल्ली। स्टार भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोरोनावायरस के खिलाफ इस मुश्किल समय में लोगों से धर्म और जाति से ऊपर उठकर एक दूसरे की मदद करने की अपील की है। हरभजन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिख समुदाय के लोग इंग्लैंड में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें भोजन बांट रहे हैं।

हरभजन ने लिखा, " कोई धर्म नहीं, कोई जात नहीं । केवल मानवता. सुरक्षित रहें और घर पर रहें। प्यार फैलाएं, नफरत या वायरस नहीं। हर किसी के लिए प्रार्थना करें। वाहेगुरु सभी को आशीर्वाद दें।"

हरभजन इससे पहले पाकिस्तानी के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन का सपॉर्ट करने को लेकर फैन्स द्वारा ट्रोलर्स हो गए थे।

पूर्व भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह ने बुधवार को लिखा था, "सच में मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे कमजोर लोगों की मदद करने के लिए एक मेसेज फैलाया गया। मैंने कोविड-19 से परेशान लोगों की मदद करने के लिए था। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं एक भारतीय हूं और हमेशा भारतीय ही रहूंगा, हमेशा मानवता की भलाई के लिए खड़ा रहूंगा। जय हिंद।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement