Nicole Gibbs out of French Open after diagnosis for cancer found by dentist-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 6:11 pm
Location
Advertisement

टेनिस खिलाड़ी निकोल गिब्स को कैंसर, फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगी

khaskhabar.com : बुधवार, 15 मई 2019 12:28 PM (IST)
टेनिस खिलाड़ी निकोल गिब्स को कैंसर, फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगी
वाशिंगटन। अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी निकोल गिब्स कैंसर से पीडि़त बताई जा रही हैं और इस कारण वे फ्रेंच ओपन में भी नहीं खेलेंगी। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, गिब्स ने कहा कि वे लार ग्रंथि कैंसर से पीडि़त हैं और शुक्रवार से इसकी सर्जरी शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य जून के आखिर में लौटना है और फिर इसके बाद वे विंबलडन क्वालीफाइंग पर अपना ध्यान लगाएंगी। 26 वर्षीय गिब्स 2014 के यूएस ओपन और 2017 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड तक पहुंची थीं। वे इस समय विश्व रैंकिंग में 116वें नंबर पर हैं।

वे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 68वें नंबर पर भी पहुंच चुकी हैं। गिब्स ने ट्वीट कर कहा कि दंत चिकित्सक को पिछले महीने ही उनके मुंह के ऊपरी कैंसर के बारे में पता चला था। उन्होंने कहा कि उनका सर्जन इस बात को लेकर आश्वस्त है कि सर्जरी के माध्यम से इसका पर्याप्त इलाज होगा।

चोटिल वोज्नियाकी इटेलियन ओपन से बाहर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement