Nick Kyrgios fined for Cincinnati Masters meltdown-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 3:26 pm
Location
Advertisement

टेनिस : रैकेट तोडऩे पर किर्गियोस पर लगा जुर्माना

khaskhabar.com : शनिवार, 17 अगस्त 2019 1:00 PM (IST)
टेनिस : रैकेट तोडऩे पर किर्गियोस पर लगा जुर्माना
वाशिंगटन। आस्ट्रेलियाई निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) पर सिनसिनाटी मास्टर्स के दौरान हार के बाद आक्रामकता दिखाने और अपना रैकेट तोडऩे के लिए 113,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जुर्माने में बिना अनुमति के कोर्ट छोडऩा, खेल भावना के विपरीत व्यवहार करना शामिल है। किर्गियोस को चेतावनी दी गई कि पूरी जांच होने के बाद उन पर एक और निलंबन भी लग सकता है।

किर्गियोस ने सिनसिनाटी मास्टर्स के दूसरे राउंड में हार के बाद दो रैकेट तोड़ डाले और अपने जूतों को दर्शकों की ओर से फेंक दिया।

वल्र्ड नंबर-27 किर्गियोस को बुधवार को रूस के कारेन खाचानोव ने 6-7, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी।

मैच हारने के बाद किर्गियोस को अपने रैकेट को नीचे मारते हुए देखा गया, जबकि कभी-कभी वह आयरलैंड के चेयर अंपायर फर्गस मर्फी को कोसते हुए दिखाई दिए, जिनके साथ उनकी बातचीत चल रही थी।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement