MS Dhoni becomes no.1 captain in odi who smashes highest sixers, see top 10-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 5:42 pm
Location
Advertisement

धोनी ऐसे बने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 5:04 PM (IST)
धोनी ऐसे बने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
नई दिल्ली। पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ट्रैक पर लौट आए हैं। धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में हुए सीरीज के तीसरे वनडे में चौथे नंबर पर उतरते हुए 80 रन की उम्दा पारी खेली। 35 वर्षीय धोनी की 91 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के शुमार रहे। धोनी के अब वनडे में कप्तान के रूप में सर्वाधिक 125 छक्के हो गए हैं और वे इस रिकॉर्ड में पहले नंबर पर पहुंच गए।

धोनी को वर्ष 2007 में पहली बार वनडे टीम की कप्तानी मिली थी। धोनी बतौर कप्तान 197 वनडे में 54.38 के औसत व 86.63 के स्ट्राइक रेट के साथ 6581 रन जुटा चुके हैं। उनके खाते में छह शतक और 47 अर्धशतक हैं, जिनमें टॉप स्कोर नाबाद 139 रन है।

आईए अब देखें कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


यह भी पढ़े :साउदी नं.1, ये हैं सबसे ज्यादा पिटने वाले 10 गेंदबाज

यह भी पढ़े :लक्ष्मण-संगकारा के बराबर आए कुक, ये हैं टॉप-10

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement