Mohammed Shami becomes fastest indian bowler to reach on 100 wicket mark in odi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:39 am
Location
Advertisement

सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय बने शमी, इन्हें छोड़ा पीछे

khaskhabar.com : बुधवार, 23 जनवरी 2019 11:47 AM (IST)
सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय बने शमी, इन्हें छोड़ा पीछे
नेपियर। भारतीय गेंदबाज इन दिनों जोरदार फॉर्म में हैं। वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। साथ ही एक के बाद एक रिकॉर्ड भी तोडऩे में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक रिकॉर्ड बनाया। शमी ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को बोल्ड करते ही वनडे में 100 विकेट पूरे कर लिए।

शमी भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज गति से इस मुकाम तक पहुंचने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने अपने 56वें वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। इस वनडे में तीन सफलताओं के साथ शमी के अब 102 विकेट हो गए हैं। उनका औसत 25.67 और इकोनोमी रेट 5.49 है। वे 6 वनडे में 4 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement