Mithali reaches milestone, completes 20,000 career runs-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:29 am
Location
Advertisement

मिताली राज खेल के सभी प्रारूपों में 20,000 रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं

khaskhabar.com : बुधवार, 22 सितम्बर 2021 07:06 AM (IST)
मिताली राज खेल के सभी प्रारूपों में 20,000 रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं
मैके (ऑस्ट्रेलिया) । भारत की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज खेल के सभी प्रारूपों में करियर के 20,000 रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली ने मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 107 गेंदों में 61 रन की पारी खेली।

उन्होंने 217 वनडे मैचों में 7304 रन बनाए हैं, जबकि 11 टेस्ट में उन्होंने कुल 669 रन बनाए हैं। 89 टी20 में मिताली ने 2364 रन बनाए हैं।

भारतीय महिलाओं के कुछ जल्दी विकेट गंवाने के बाद मंगलवार को, भारत के कप्तान ने 63 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया (35) के साथ 77 रन जोड़े।

इसी क्रम में मिताली ने अपना 59वां वनडे अर्धशतक भी लगाया। मिताली ने भारत को 50 ओवर में 225/8 तक पहुंचाने में मदद की लेकिन भारत यह मैच नौ विकेट से हार गया।

मंगलवार की पारी ने भारत के वनडे कप्तान को बल्लेबाजों के लिए आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर बने रहने में मदद की। मिताली 762 अंकों के साथ शीर्ष स्थान बरकरार है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement