Mercedes Cup : Roger Federer won 98th atp title to beat Milos Raonic-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:48 pm
Location
Advertisement

मर्सिडीज कप : फेडरर ने राओनिक को हरा जीता 98वां खिताब

khaskhabar.com : सोमवार, 18 जून 2018 12:40 PM (IST)
मर्सिडीज कप : फेडरर ने राओनिक को हरा जीता 98वां खिताब
स्टटगार्ट (जर्मनी)। वल्र्ड नंबर-1 स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर मर्सिडीज कप (स्टटगार्ट ओपन) अपने नाम कर लिया है। फेडरर का यह 98वां एटीपी खिताब है। बीबीसी के अनुसार, 36 साल के फेडरर ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में राओनिक को 6-4, 7-6 से मात दी।

फेडरर मार्च में मियामी ओपन में भाग लेने के बाद से पहली बार कोर्ट पर खेल रहे थे। स्विस खिलाड़ी ने एक घंटे 19 में यह मुकाबला अपने नाम किया। फेडरर की इस वर्ष अब तक 23 मैचों में यह 21वीं जीत है। वहीं राओनिक के खिलाफ 14 मैचों में उनकी यह 11वीं और ग्रासकोर्ट पर यह लगातार दूसरी जीत है। फेडरर ने पिछले साल विंबलडन में भी राओनिक को मात दी थी।

20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को सेमीफाइनल में हराने के साथ ही वल्र्ड नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया था। वे सोमवार को जारी होने वाली ताजा एटीपी पुरुष एकल रैंकिंग में आधिकारिक रूप से शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement