Matteo Berrettini overcame Roberto Bautista Agut to win swiss open-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:54 am
Location
Advertisement

बेरेत्तिनी ने अगुत को हराकर जीता पहला स्विस ओपन खिताब

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जुलाई 2018 12:43 PM (IST)
बेरेत्तिनी ने अगुत को हराकर जीता पहला स्विस ओपन खिताब
गस्टॉड (स्विट्जरलैंड)। इटली के मातेयो बेरेत्तिनी ने स्पेन के रोबटरे बॉटिस्टा अगुत को हराकर रविवार को स्विस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के रूप में अपने करियर का पहला खिताब जीत लिया। वल्र्ड नंबर-84 बेरेत्तिनी ने बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरी सीड अगुत को 7-6 (11-9), 6-4 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया।

पहले सेट में दोनों खिलाडिय़ों के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिली। स्कोर 6-6 से बराबर होने के बाद टाईब्रेकर में सेट का फैसला हुआ, जिसमें बेरेत्तिनी ने बाजी मारी। उन्हें दूसरे सेट में ज्यादा जोर नहीं आया।

अपना पहला एटीपी फाइनल खेल रहे बेरेत्तिनी ने एक घंटे 45 मिनट चले मुकाबले में वल्र्ड नंबर-17 अगुत को शिकस्त दे उन्हें साल के तीसरे खिताब से वंचित कर दिया। 22 वर्षीय बेरेत्तिनी ने मैच के बाद कहा कि मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। मुझे अब युगल (फाइनल) पर ध्यान केंद्रित करना है, लेकिन मैं सच में खुश हूं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement