Mary Kom, Amit Panghal among 10 boxers in TOPS scheme-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:53 pm
Location
Advertisement

मैरी कॉम, अमित पंघल सहित 10 मुक्केबाज 'टॉप्स' में शामिल

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 12:45 PM (IST)
मैरी कॉम, अमित पंघल सहित 10 मुक्केबाज 'टॉप्स' में शामिल
नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मिशन ओलम्पिक सेल ने टोक्यो ओलम्पिक-2020 के लिए टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में 10 मुक्केबाजों को शामिल किया है। इन मुक्केबाजों में छह बार की विश्व विजेता मैरी कॉम (51 किलोग्राम भारवर्ग) के साथ अमित पंघल (52 किलोग्राम भारवर्ग) का नाम भी शामिल है।

इन दोनों के अलावा महिला मुक्केबाजों में सोनिया चहल (57 किलोग्राम भारवर्ग), नीरज (57 किलोग्राम भारवर्ग), निकहत जरीन (51 किलोग्राम भारवर्ग) लवलिना बोरगोहेन (69 किलोग्राम भारवर्ग) को जगह मिली है।

पुरुष मुक्केबाजों में अमित के साथ इस सूची में कविंदर बिष्ट (57 किलोग्राम भारवर्ग), विकास कृष्णा (75 किलोग्राम भारवर्ग), शिव थापा (63 किलोग्राम भारवर्ग), मनीष कौैशिक (63 किलोग्राम भारवर्ग) के नाम हैं।

यहां बुधवार को हुई बैठक साई के महानिदेशक संदीप प्रधान की अध्यक्षता में हुई। खिलाड़ियों को कुछ तय पैमाने के हिसाब से चुना गया है जिसमें हालिया प्रदर्शन, विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई खेल, एशियाई चैम्पियनशिप के अलावा बीते तीन साल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रदर्शन शामिल हैं।

मुक्केबाजी के अलावा समिति ने 22 साल की महिला निशानेबाज यशस्वनी सिंह देशवाल को भी टॉप्स में शामिल किया है। यशस्वनी ने हाल ही में रियो डी जनेरियो में खेले गए आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता था।

बैडमिंटन खिलाड़ी साई प्रणीत को भी टॉप्स में शामिल किया गया है। प्रणीत हाल ही में विश्व चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल में हार गए थे, लेकिन वह बीते 36 साल में विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे।

साथ ही इस बैठक में भारत्तोलन, कुश्ती, निशानेबाजी, तीरंदाजी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेनिस, पैरा-बैडमिंटन, पैरा तीरंदाजी और पैरा-निशानेबाजी जैसे कुल 11 खेलों के लिए 1.4 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement