Maria Sharapova will play wimbledon qualifier in spite of appeal for wild card-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:05 am
Location
Advertisement

विंबलडन वाइल्ड कार्ड नहीं मांगेंगी शारापोवा, क्वालीफायर में खेलेंगी

khaskhabar.com : शनिवार, 20 मई 2017 6:14 PM (IST)
विंबलडन वाइल्ड कार्ड नहीं मांगेंगी शारापोवा, क्वालीफायर में खेलेंगी
रोम। डोपिंग के चलते 15 महीनों का प्रतिबंध झेलने के बाद कोर्ट पर लौटीं रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने कहा है कि वे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के मुख्य दौर में जाने के लिए वाइल्ड कार्ड की अपील नहीं करेंगी।

शारापोवा ने कहा कि वे क्वालीफाइंग राउंड के जरिए अपना सफर तय करेंगी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शारापोवा ने अपनी वेबसाइट पर अपने ग्रास कोर्ट पर खेलने के कार्यक्रम के बारे में लिखा है। दो दिन पहले उन्हें फ्रेंच ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड से मना कर दिया गया था। शारापोवा ने कहा, मेरी वापसी के तीन टूर्नामेंट बाद मेरी रैंकिंग में सुधार हुआ है।

मैं विंबलडन के क्वालीफाइंग दौर में हिस्सा लूंगी और मुख्य ड्रॉ के लिए वाइल्ड कार्ड की अपील नहीं करूंगी। शारापोवा ने चोट के चलते इटैलियन ओपन के बीच से अपना नाम वापस ले लिया था। बयान में शारापोवा ने कहा कि उनकी चोट अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है और वे जल्दी ही कोर्ट पर वापसी करेंगी।

(IANS)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement