Maria Sharapova to learn French Open grand slam tennis tournament fate on 16 May-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:04 pm
Location
Advertisement

फ्रेंच ओपन के लिए 16 मई को होगा शारापोवा के नाम पर फैसला

khaskhabar.com : गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 11:21 AM (IST)
फ्रेंच ओपन के लिए 16 मई को होगा शारापोवा के नाम पर फैसला
पेरिस। पूर्व शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को इस वर्ष होने वाले अगले मेजर टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिए जाने पर अंतिम फैसला 16 मई को लिया जाएगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बर्नाड गिउडिसेली ने कहा है कि फेसबुक पर इसकी घोषणा से पहले वे शारापोवा से मुलाकात करेंगे।

प्रतिबंधित दवा मेल्डोनियम के सेवन की दोषी पाई गईं शारापोवा ने 15 माह का प्रतिबंध पूरा कर बुधवार को पोर्शे ग्रां.प्री से टेनिस कोर्ट में वापसी की। दो बार फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुकीं शारापोवा को पोर्शे ग्रां.प्री में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है, जिसे लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है। फ्रेंच ओपन की शुरुआत 28 मई से हो रही है।

अध्यक्ष गिउडिसेली ने कहा कि वे शारापोवा के वाइल्ड कार्ड प्रवेश पर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के निदेशक गाए फोरगेट से 15 मई को बात करेंगे। गिउडिसेली ने कहा, यह टूर्नामेंट खिलाडिय़ों से बड़ा है। उल्लेखनीय है कि इस बार फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि को 12 प्रतिशत बढ़ाकर 3.6 करोड़ यूरो (3.05 पाउंड) कर दिया गया है।

शारापोवा के बचाव में उतरे डब्ल्यूटीए प्रमुख सिमोन

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement