Maria Sharapova may get difficulties in case of wild card rules review Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:21 pm
Location
Advertisement

वाइल्ड कार्ड नियमों की समीक्षा से बढ सकती है शारापोवा की मुश्किल

khaskhabar.com : शनिवार, 18 मार्च 2017 12:14 PM (IST)
वाइल्ड कार्ड नियमों की समीक्षा से बढ सकती है शारापोवा की मुश्किल
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। फ्रांस की क्रिस्टीना लादेनोविक ने उलटफेर करते हुए डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन वोजनियास्की को मात देकर बीएनपी परिबास इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ ही क्रिस्टीना ने स्वयं को विश्व की शीर्ष 20 महिला टेनिस खिलाड़ियों में शामिल कर लिया है। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में 23 वर्षीया क्रिस्टीना ने विश्व की 14वीं वरीयता प्राप्त वोजनियास्की को 3-6, 7-6 (7-4), 6-2 से मात दी।

महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में क्रिस्टीना का सामना रूस की एलेना वेस्नीना से होगा, जिसने अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को 6-2, 4-6, 6-3 से मात देकर जीत हासिल की। मैच के बाद क्रिस्टीना ने कहा, मैं मैच की शुरुआत से काफी निराश थी। मुझे काफी परेशानियां आ रही थीं और वोजनियास्की जैसी शीर्ष स्तर की खिलाड़ियों से सामना आसान नहीं होता। पुरुष एकल वर्ग में स्टान वावरिंका ने डोमिनिक थीम को मात देकर पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

(IANS)

डेब्यू पारी में खाता नहीं खोल सके ब्रूम, ये हैं पिछले 10 मिस्टर जीरो

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement