Maninder Singh have best test bowling analysis in bangalore, Jadeja-Keefe are also left arm spinners like him-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:31 pm
Location
Advertisement

मनिंदर सिंह के नाम है यह रिकॉर्ड, जडेजा-कीफे भी हैं खब्बू स्पिनर

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 मार्च 2017 5:02 PM (IST)
मनिंदर सिंह के नाम है यह रिकॉर्ड, जडेजा-कीफे भी हैं खब्बू स्पिनर
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च से बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। पुणे में पहले दिन से ही विकेट टर्न ले रहा था और कंगारू स्पिनर्स ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए टीम इंडिया को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।

बेंगलुरू का विकेट भी आम तौर पर धीमा ही रहता है और यहां एक बार फिर स्पिनर्स कहर बरपा सकते हैं। इस मैदान पर टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन बाएं हाथ के पूर्व भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह के नाम है। मनिंदर ने 13 मार्च 1987 के शुरू हुए टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 18.2 ओवर में 8 मेडन डालते हुए 27 रन देकर 7 विकेट झटके थे।

हालांकि भारत यह मुकाबला 16 रन से हार गया था। पुणे में 12 विकेट लेने वाले स्टीव ओ कीफे और 5 विकेट झटकने वाले रवींद्र जडेजा भी खब्बू स्पिनर ही हैं और वे मनिंदर का रिकॉर्ड को चुनौती पेश कर सकते हैं।

अब हम देखेंगे बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट की एक पारी में 9 और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण :-

[ ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 टॉप बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement