Malik earns Olympic quota in men 125kg freestyle wrestling-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:53 pm
Location
Advertisement

कुश्ती : सुमित ने पुरुष 125 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में हासिल किया ओलंपिक कोटा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 मई 2021 12:43 PM (IST)
कुश्ती : सुमित ने पुरुष 125 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में हासिल किया ओलंपिक कोटा
सोफिया (बुल्गारिया)| भारत के पहलवान सुमित मलिक ने यहां चल रहे विश्व ओलंपिक गेम्स क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के साथ ही पुरुष 125 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। सुमित ने वेनेजुएला के डेनियल डियाज को 5 - 0 से हराया और खिताबी मुकाबले में उनका सामना रूस के सरगेई कोजिरेव से होगा।

इस टूर्नामेंट में हर भारवर्ग के फाइनल में पहुंचने वाले पहलवान को टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल होगा।

क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में सुमित ने किर्गिजस्तान के आईल लाजारेव को 2-2 से जबकि दूसरे राउंड में मोलदोवा के एलेक्सजांद्रे रोमानोव को 2-2 से और क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के रूस्तम इसकांदारी को 19-5 से हराया था।

सुमित चौथे भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान है जिन्होंने पुरुष वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया है।

सुमित के अलावा रवि दहिया (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा) और दीपक पुनिया (86 किग्रा) अन्य तीन पहलवान हैं जिन्होंने 2019 ओलंपिक क्वालीफिकेशन साईकिल में ओलंपिक टिकट हासिल किया था।

शुक्रवार को भारत की तीन महिला पहलवान ओलंपिक कोटा हासिल करने के इरादे से अपनी चुनौती पेश करेंगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement