Malaysia Masters tournament: Saina and Sindhu reach quarter finals-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:29 am
Location
Advertisement

मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट: सायना और सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

khaskhabar.com : गुरुवार, 09 जनवरी 2020 3:57 PM (IST)
मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट: सायना और सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
कुआलालम्पुर। भारत की 2 शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों-सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है जबकि पुरुष एकल वर्ग में समीर वर्मा और एचएस प्रणॉय हालांकि दूसरे दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। सायना ने दक्षिण कोरिया की एन से यंग को कड़े मुकाबले में 25-23, 21-12 से मात दी। 39 मिनट तक चले मैच में सायना को पहले गेम तो कड़ी मेहनत करनी पड़ी। दूसरे गेम में हालांकि वह आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

अंतिम 8 में सायना ओलम्पिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन का सामना करेंगी। मारिन ने चीन की काई यान यान को 21-16, 21-18 से हराया। विश्व चैम्पियन सिंधु ने जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस आसान से जीत के लिए सिंधु ने 34 मिनट की मेहनत की।

क्वार्टर फाइनल में सिंधु के सामने टॉप सीड चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ सिंधु का 5-11 का करियर रिकॉर्ड है। पुरुष एकल वर्ग में समीर का सफर दूसरे दौर में खत्म हो गया। समीर को मलेशिया के ली जिल जिया ने 21-19, 22-20 से हराया।

वहीं, प्रणॉय को दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14 21-16 से मात दी। समीर और प्रणॉय की हार के साथ ही पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement