Mahesh Bhupathi says, Prajnesh Gunneswaran and Ramkumar Ramanathan need to believe in themselves -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:22 pm
Location
Advertisement

भूपति ने कहा, अगर प्रजनेश और रामकुमार अपनी काबिलियत पर...

khaskhabar.com : सोमवार, 28 जनवरी 2019 6:22 PM (IST)
भूपति ने कहा, अगर प्रजनेश और रामकुमार अपनी काबिलियत पर...
कोलकाता। भारतीय टेनिस टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान महेश भूपति ने कहा है कि इटली के खिलाफ डेविस कप के वल्र्ड ग्रुप क्वालीफायर मैच में उन्हें एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणास्वेरन और रामकुमार रामनाथन से अच्छी उम्मीदें हैं। भारत और इटली के बीच डेविस कप मुकाबला अगले महीने खेला जाएगा। भूपति ने आईएएनएस से कहा कि हम युगल वर्ग के मुकाबलों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हमें मैच जीतने के लिए पूरे तीन अंक हासिल करने होंगे। इसलिए एकल मुकाबले भी उतने ही अहम हैं जितने युगल। प्रजनेश और भूपति का बीता साल अच्छा रहा था दोनों ने ग्रास कोर्ट पर अपने-अपने मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था। यही एक कारण है कि भूपति ने कलकत्ता साउथ क्लब को इस मैच के लिए चुना।

अपने से ज्यादा रैकिंग वाली इटली की टीम के खिलाफ युगल मुकाबले में भारतीय टीम रोहन बोपन्ना और दिविज शरण पर काफी हद तक निर्भर रहेगी। इन दोनों ने बीते साल जकार्ता में खेले गए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। साथ ही इसी महीने पुणे में एटीपी टूर्नामेंट भी जीता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement