Mahela Jayawardene is no.1 batsman in sri lanka vs south africa test matches, see top 10-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:32 pm
Location
Advertisement

इस मामले में महेला जयवर्धने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

khaskhabar.com : मंगलवार, 10 जनवरी 2017 4:55 PM (IST)
इस मामले में महेला जयवर्धने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
नई दिल्ली। श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 39 वर्षीय जयवर्धने ने 149 टेस्ट में 11814 रन, 448 वनडे में 12650 और 55 टी20 मुकाबलों में 1493 रन बनाए। फिलहाल श्रीलंकाई टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और हम एक रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जिसमें जयवर्धने अव्वल हैं। दरअसल दोनों देशों के बीच खेले गए टेस्ट मैच में जयवर्धने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

जयवर्धने ने 17 टेस्ट में 57.48 के औसत से 1782 रन बनाए हैं। उनके खाते में दो अर्धशतक और छह शतक हैं। टॉप स्कोर 374 रन है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीसरा व अंतिम टेस्ट जोहानसबर्ग में 12 जनवरी से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट 206 रन और दूसरा टेस्ट 282 रन से जीत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।

आईए अब नजर डालें दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के बीच हुए टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 9 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-

[@ धोनी ने T20 और वनडे में कप्तानी से इन 10 रिकॉर्ड में मचाई धूम]

1/10
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
स�?थानीय ख़बरें
Advertisement