Advertisement
किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल ऐसे आए तीसरे स्थान पर, देखें...

नई दिल्ली। दाएं हाथ के प्रतिभावान भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल इस समय तगड़ी फॉर्म में हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर राहुल ने बुधवार को आईपीएल-11 में मेजबान मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोरदार पारी खेली। हालांकि उनकी टीम तीन रन से मैच हार गई।
राहुल ने 60 गेंदों पर 10 चौकों व 3 छक्कों के साथ 94 रन ठोके। राहुल आईपीएल-11 के टॉप स्कोरर बन गए हैं। साथ ही वे आईपीएल के एक सत्र में रन जुटाने के मामले में ओवरऑल 8वें और भारतीय खिलाडिय़ों में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 26 वर्षीय राहुल के 13 मैच में 652 रन हो गए हैं।
उनका औसत 59.27 और स्ट्राइक रेट 160.98 है। राहलु के खाते में छह अर्धशतक हैं और टॉप स्कोर नाबाद 95 रन है। राहुल पूर्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों के सदस्य भी रहे हैं। राहुल के 23 टेस्ट में 1458, 10 वनडे में 248 और 15 टी20 में 500 रन हैं।
अब हम देखेंगे आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक रन बटोरने वाले 5 और भारतीयों का प्रदर्शन :-
राहुल ने 60 गेंदों पर 10 चौकों व 3 छक्कों के साथ 94 रन ठोके। राहुल आईपीएल-11 के टॉप स्कोरर बन गए हैं। साथ ही वे आईपीएल के एक सत्र में रन जुटाने के मामले में ओवरऑल 8वें और भारतीय खिलाडिय़ों में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 26 वर्षीय राहुल के 13 मैच में 652 रन हो गए हैं।
उनका औसत 59.27 और स्ट्राइक रेट 160.98 है। राहलु के खाते में छह अर्धशतक हैं और टॉप स्कोर नाबाद 95 रन है। राहुल पूर्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों के सदस्य भी रहे हैं। राहुल के 23 टेस्ट में 1458, 10 वनडे में 248 और 15 टी20 में 500 रन हैं।
अब हम देखेंगे आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक रन बटोरने वाले 5 और भारतीयों का प्रदर्शन :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
