Lokesh Rahul and Shikhar Dhawan pair comes on first position in sri lanka, see top 10 opening partnership-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:00 pm
Location
Advertisement

इस मामले में पहले नंबर पर आई राहुल-धवन की जोडी, देखें टॉप-10

khaskhabar.com : शनिवार, 12 अगस्त 2017 4:04 PM (IST)
इस मामले में पहले नंबर पर आई राहुल-धवन की जोडी, देखें टॉप-10
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज का अंतिम टेस्ट शुरू हो चुका है। शनिवार को कैंडी में मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और लोकेश राहुल ने भारत को तगड़ी शुरुआत दी। दोनों ने वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 39.3 ओवर में 188 रन जोड़े।

यह श्रीलंकाई धरती पर ओपनिंग के लिए विदेशी टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है। मेजबान टीम के लिए यह रिकॉर्ड मर्वन अट्टापट्टू और सनथ जयसूर्या के नाम है। इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 335 रन जुटाए थे। आज राहुल पहले विकेट के रूप में आउट हुए। राहुल ने 135 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 85 रन बनाए। कुछ देर बाद धवन भी पैवेलियन लौट गए।

धवन 123 गेंदों में 17 चौकों की बदौलत 119 रन बनाने में सफल रहे। 31 वर्षीय धवन के इस मैच से पहले 25 टेस्ट में 41.53 के औसत से 1703 और 25 वर्षीय राहुल के 18 टेस्ट में 44.89 के औसत से 1257 रन हैं।

अब हम देखते हैं श्रीलंकाई धरती पर टेस्ट में विदेशी ओपनर्स द्वारा की गई 9 और सबसे बड़ी साझेदारियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement