Live Third Test fourth day game between india and england-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:46 am
Location
Advertisement

तीसरा टेस्ट : भारत को जीत के करीब पहुंचा कर इंग्लैंड संभला

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 अगस्त 2018 11:39 PM (IST)
तीसरा टेस्ट : भारत को जीत के करीब पहुंचा कर इंग्लैंड संभला
नॉटिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को यहां के ट्रेंटब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। भारत को जीत के करीब पहुंचा कर इंग्लैंड के खिलाड़ी संभल गए।

अंतिम समाचार मिलने तक इंग्लैंड के 8 विकेट गिर चुके थे। भारत जीत के करीब पहुंच गया था लेकिन तभी अंग्रेज खिलाड़ी संभल गए। 521 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड के दूसरी पारी में 95 ओवर में 290/8 रन बना लिए। किटन जेनिंग्स (13), एलेस्टर कुक (17), कप्तान जोए रूट (13) व ओली पोप (16), बेन स्टोक (56) और क्रिस वोक्स (4), स्टूअर्ट (2) और आदिल रसीद (2) पर पैवेलियन लौट गए। ईशांत शर्मा ने दो और जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया। इंग्लैंड ने सुबह अपनी पारी 23/0 रन से आगे बढ़ाई।

भारत ने सोमवार को अपनी दूसरी पारी 352/7 रन पर घोषित कर दी थी। कप्तान विराट कोहली (103) ने शतक और चेतेश्वर पुजारा (72) व हार्दिक पांड्या (नाबाद 52) ने फिफ्टी लगाई। आदिल राशिद ने तीन और बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए। इंग्लैंड की पहली पारी 161 रन पर ही ढेर हो गई थी। हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट चटकाए।

पहला टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पांच कैच लपके। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे। कोहली (97) और अजिंक्य रहाणे (81) ने अर्धशतक जमाए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड व क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए। भारत शुरू के दोनों टेस्ट गंवा चुका है। उसे एजबेस्टन में 31 और लॉड्र्स में पारी और 159 रन से हार मिली थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement