Lakshya Sen lose in semifinal of china masters badminton tournament-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:37 pm
Location
Advertisement

चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में थमा लक्ष्य का सफर, वेंग से हारे

khaskhabar.com : रविवार, 17 मार्च 2019 12:27 PM (IST)
चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में थमा लक्ष्य का सफर, वेंग से हारे
लिंगशुई (चीन)। भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को शनिवार को यहां चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। चीन के वेंग होंगयांग ने वल्र्ड नंबर-104 लक्ष्य को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में 21-9, 12-21, 21-17 से मात दी। वेंग ने लक्ष्य को एक घंटे दो मिनट में पराजित किया।

लक्ष्य की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। लक्ष्य पहला गेम 9-21 से हार गए। इसके बाद उन्होंने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की और इसे 21-12 से जीतकर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। तीसरे और निर्णायक गेम में लक्ष्य एक समय 7-8 के स्कोर पर थे लेकिन फिर वेंग ने 17-13 की बढ़त बनाई और 21-17 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया।

वेंग ने इस जीत के साथ ही एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप-2016 में लक्ष्य से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। फाइनल में वेंग का सामना हमवतन लियू हैचाओ से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में मलेशिया के इस्कंदर जुल्कारनैन को एक घंटे 15 मिनट में 9-21, 22-20, 16-21 से पराजित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement