Lakshya Sen and Sourav Verma starts with win in senior national badminton championship-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:50 pm
Location
Advertisement

लक्ष्य और सौरव का सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विजयी आगाज

khaskhabar.com : बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 11:39 AM (IST)
लक्ष्य और सौरव का सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विजयी आगाज
गुवाहाटी। भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और सौरव वर्मा ने मंगलवार से शुरू हुई 83वीं सीनियर राष्ट्रीय नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का विजयी आगाज किया है। 14वीं सीड लक्ष्य ने राहुल पटेल को 28 मिनट में 21-13, 21-13 से हराते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। अगले दौर में सेन का सामना विपुल सैनी से होगा। दो बार के पूर्व चैम्पियन सौरव वर्मा (पीएसपीबी) ने भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है।

सौरव ने जयाप्रगाशम वीए को 21-10, 21-8 से हराया। नेशनल चैम्पियनशिप के पहले दिन नौ कोर्ट पर 250 मैच खेले गए। असम के लिए पहले दिन अच्छी खबर आई। उसके पांच खिलाड़ी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे। इनमें इमाम सोनोवाल प्रमुख हैं। सोनोवाल ने जम्मू एवं कश्मीर के राधव डोगरा को 21-9, 21-3 से हराया और अब वह सौरव वर्मा का सामना करेंगे। असम के ओरिजीत चालिहा ने गुजरात के विशाल दवे को 21-14, 21-18 से हराया जबकि रितुपर्णा बोरा ने पश्चिम बंगाल के अनिर्बान मंडल को 21-5, 21-18 से मात दी।

महिला एकल में मेघना बोरा मोर्चाना ने नागालैंड की एकमाल्या को 21-9, 21-14 से हराया जबकि सुजेन बी. को गोवा की यासमिन सैयद के खिलाफ जीत मिली। यासमिन रिटायर्ड हर्ट हुईं। अन्य मैचों में 2018 में घाना इंटरनेशल टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाले हर्षील दानी ने पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता सिरिल वर्मा को 23-21, 21-17 से हराया और तीसरे दौर में प्रवेश किया।

पुरुष एकल में टॉप सीड अरिंताप दासगुप्ता को अनय शिरपुरकर ने 21-8, 21-54 से हराया जबकि पांचवीं सीड राहुल यादव ने करण चौधरी को 21-17, 21-6 से पराजित किया। छठी सीड आर्यमान टंडन ने विद्यासागर सलाम को 21-6, 21-6 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement