La Liga : Barcelona beat Huesca football club by 8-2 Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:44 am
Location
Advertisement

स्पेनिश लीग : बार्सिलोना ने हूएसका को दी 8-2 से करारी शिकस्त

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 सितम्बर 2018 11:47 AM (IST)
स्पेनिश लीग : बार्सिलोना ने हूएसका को दी 8-2 से करारी शिकस्त
बार्सिलोना। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के डिफेंडर जॉर्डी आल्बा का कहना है कि वे आगामी दोस्ताना मुकाबलों के लिए स्पेन की टीम से बाहर किए जाने पर हैरान हैं। आल्बा इस वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप में स्पेन की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। स्पेनिश अखबार मार्का ने आल्बा के हवाले से बताया, राष्ट्रीय टीम में न बुलाए जाने पर मुझे हैरानी हुई। सबलोग जानते हैं कि यह फैसला कोच का है और मुझे इसका सम्मान करना चाहिए।

मुझे नहीं पता कि मैं क्यों टीम में शामिल नहीं हूं, मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन मुझे वालेंसिया में खेलते समय 2012 यूरोपीय चैम्पियनशिप में भी भाग लेने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मैं टीम का हिस्सा बना। आल्बा ने कहा, मैं अगर अच्छा प्रदर्शन करूं तो टीम में वापसी कर सकता हूं। अभी मार्कस आलेंसो और जोसे गाया टीम में शामिल किए गए हैं और यह दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement