Kohli Wisden Test team, Dhoni included in ODI team, no Pak player in both teams-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 1:43 pm
Location
Advertisement

विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह

khaskhabar.com : मंगलवार, 24 दिसम्बर 2019 4:22 PM (IST)
विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह
लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को विज्डन ने अपनी इस दशक की टीम में जगह दी है। कोहली को टेस्ट टीम में शामिल किया गया जबकि धोनी को वनडे टीम में। टेस्ट टीम में भारत के रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया है।

वनडे टीम में भी कोहली को शामिल किया गया है। इस टीम में रोहित शर्मा को भी रखा गया है। इन टीमों को लॉरेंस बूथ, जो हर्मन, जो र्स्टन, फिल वॉल्कर और यश राणा की ज्यूरी ने चुना है।

टेस्ट टीम में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा और इंग्लैंड के एलेस्टर कुक को भी जगह मिली है। वहीं वनडे टीम में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा अपने देश के इकलौते खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमों में पाकिस्तान से कोई भी खिलाड़ी नहीं है जबकि टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम से किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली। वनडे टीम में न्यूजीलैंड के ट्रैंट बाउल्ट जरूर शामिल किए गए हैं।

विज्डन टेस्ट टीम : एलेस्टर कुक (इंग्लैंड), डेविड वार्नर (आॅस्ट्रेलिया), कुमार संगाकारा (श्रीलंका), स्टीव स्मिथ (आॅस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), रविचंद्रन अश्विन (भारत), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), कागिसो रबादा (दक्षिण अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)।

विज्डन वनडे टीम : रोहित शर्मा (भारत), विराट कोहली (भारत), डेविड वार्नर (आॅस्ट्रेलिया), अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), जोस बटलर (इंग्लैंड), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), महेंद्र सिंह धोनी (भारत), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (आस्ट्रेलिया), ट्रेंट बाउल्ट (न्यूजीलैंड), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)।

(आईएएनएस)

कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग पर शीर्ष पर कायम, रहाणे एक पायदान फिसले

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement