Advertisement
केएलटीए ने शुरू किया तत्वम जूनियर टूर

बेंगलुरू| कर्नाटक स्टेट लॉन टेनिस संघ (केएलटीए) ने रियल स्टेट कम्पनी-तत्वम सस्टेनेबल लाइस स्पेसेज के साथ साझेदारी में तत्वल जूनियर टूर के आयोजन की घोषणा की है। इस टूर के तहत 12, 14 और 16 साल के खिलाड़ियों के लिए एआईटीए रैंकिंग टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।
इस साझेदारी की मकसद इस साल के हर महीने में एक रैंकिंग टूर्नामेंट आयोजित कराते हुए नई प्रतिभाओं को खोजना है।
हर एक रैंकिंग टूर्नामेंट में 100 के करीब खिलाड़ियों के हिस्सा लेने का अनुमान है। यह रैकिंग टूर्नामेंट खासतौर पर दक्षिण के खिलाड़ियों के लिए तैयार किया गया है।
इस क्रम में पहला इवेंट 25 जनवरी से शुरू होगा, जिसे एआईटीए यू-12 टैलेंट सीरीज नाम दिया गया है। इस इवेंट के लिए कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तकरीबन 75 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।
--आईएएनएस
इस साझेदारी की मकसद इस साल के हर महीने में एक रैंकिंग टूर्नामेंट आयोजित कराते हुए नई प्रतिभाओं को खोजना है।
हर एक रैंकिंग टूर्नामेंट में 100 के करीब खिलाड़ियों के हिस्सा लेने का अनुमान है। यह रैकिंग टूर्नामेंट खासतौर पर दक्षिण के खिलाड़ियों के लिए तैयार किया गया है।
इस क्रम में पहला इवेंट 25 जनवरी से शुरू होगा, जिसे एआईटीए यू-12 टैलेंट सीरीज नाम दिया गया है। इस इवेंट के लिए कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तकरीबन 75 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
