KKFI Secretary General visited 16 countries before the lockdown-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 3:07 pm
Location
Advertisement

लॉकडाउन से पहले 16 देश खो-खो सीखने भारत आए थे : केकेएफआई महासचिव

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 5:27 PM (IST)
लॉकडाउन से पहले 16 देश खो-खो सीखने भारत आए थे : केकेएफआई महासचिव
नई दिल्ली| भारतीय खो-खो महासंघ के महासचिव महेंद्र सिंह त्यागी ने शुक्रवार को कहा है कि कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन से पहले दक्षिण अफ्रीका और कोरिया सहित 16 देश भारत में खो-खो सीखने आए थे। केकेएफआई की तरफ से जारी बयान में त्यागी ने कहा, "16 देशों का प्रतिनिधिमंडल जिसमें दक्षिण अफ्रीका, केन्या, कोरिया शामिल थे, हमसे खो-खो सीखने के लिए भारत आया था। वह अपने देशों में खो-खो बढ़ावा देना चाहते हैं। हमने उन्हें कोच मुहैया कराए जिन्होंने उन्हें यह खेल सिखाया।"

उन्होंने कहा, "वह जब अपने देशों के लिए रवाना हुए तो उन्होंने हमसे कहा कि वह अपने देशों में खो-खो को प्रचार-प्रसार करेंगे और निकट भविष्य में टूर्नामेंट आयोजित कराएंगे।"

त्यागी ने कहा, "हमने भी विदेशी देशों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करने के बारे में सोचा था लेकिन कोविड-19 के कारण सब कुछ रुक गया।"

त्यागी ने कहा कि केकेएफआई अपने खिलाड़ियों से लगातार संपर्क में है और प्रशिक्षक उन्हें फिट रखने के लिए पूरी मदद करेंगे।

उन्होंने कहा, "अगर किसी खिलाड़ी को खेल के संबंध में किसी तरह की मदद चाहिए तो हमारी महासंघ मदद करने को तैयार है। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहें। हम उनसे लगातार संपर्क में रहते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement