Kiren Rijiju will help to Rameshwar Gurjar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:09 am
Location
Advertisement

मध्यप्रदेश के युवक की मदद करेंगे रिजिजू

khaskhabar.com : शनिवार, 17 अगस्त 2019 1:14 PM (IST)
मध्यप्रदेश के युवक की मदद करेंगे रिजिजू
भोपाल। मध्यप्रदेश के एक युवा धावक का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें उसे 100 मीटर की रेस करीब 11 सेकंड में पूरी करते देखा जा रहा है।

उसकी प्रतिभा से प्रभावित होकर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju ) ने उसकी मदद करने की घोषणा की है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, ‘‘भारत में टैलेंटेड व्यक्तियों की कमी नहीं है, अगर उन्हें सही मौका और स्थान मिले तो वे इतिहास रच सकते हैं। मैं खेल मंत्री किरण रिजिजू से इस युवा खिलाड़ी की मदद करने का आग्रह करता हूं ताकि इसके स्किल को और बेहतर किया जा सके।’’

रिजिजू ने चौहान के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘‘शिवराज सिंह चौहान जी कृप्या किसी को कहें वह इस खिलाड़ी को मुझ तक पहुंचाए। मैं इसे एथलेटिक अकादमी में डालने का इंतजाम करूंगा।’’

100 मीटर का विश्व रिकॉर्ड जमैका के उसेन बोल्ट के नाम है। उन्होंने 100 मीटर की दूरी महज 9.58 सेकेंड में पूरी की है।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement