Kei Nishikori beat Daniil Medvedev to clinch brisbane international tennis tournament title Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:04 pm
Location
Advertisement

केई निशिकोरी ने मेदवेदेव से किया हिसाब बराबर, जीता खिताब

khaskhabar.com : सोमवार, 07 जनवरी 2019 12:29 PM (IST)
केई निशिकोरी ने मेदवेदेव से किया हिसाब बराबर, जीता खिताब
ऑकलैंड (न्यूजीलैंड)। मौजूदा चैम्पियन जर्मनी की जूलिया जॉर्जेज ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए कनाडा की युवा बियांका एंड्रस्कू को हराकर रविवार को डब्ल्यूटीए ऑकलैंड क्लासिक खिताब जीत लिया। वल्र्ड नंबर-14 जॉर्जेज ने यहां खेले गए महिला एकल के फाइनल में बियांका को 2-6, 7-5, 6-1 से मात दी। जर्मन खिलाड़ी ने एक घंटे 45 मिनट में करियर का सातवां खिताब जीता। 30 साल की जॉर्जेज का पिछले 12 महीने में यह तीसरा खिताब है।

इसके अलावा वे तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने ऑकलैंड में सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव किया है। वहीं, पूर्व वल्र्ड नंबर-1 वीनस विलियम्स और कैरोलिन वोज्नियाकी जैसे दिग्गजों को हराकर फाइनल में पहुंची युवा खिलाड़ी बियांका, जॉर्जेज के अनुभव के आगे खुद को टिका नहीं पाई। बियांका ने मैच में सनसनी शुरुआत करते हुए 6-2 से पहला सेट जीत लिया। लेकिन इसके बाद जॉर्जेज ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए दूसरा सेट 7-5 से जीत लिया। तीसरे और निर्णायक सेट में जॉर्जेज ने 6-1 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement