Kedar Jadhav smashes sixth fastest century for team india in odi, see top 10 batsmen-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 2:59 pm
Location
Advertisement

केदार जाधव ने ठोका छठा सबसे तेज शतक, देखें टॉप-10

khaskhabar.com : सोमवार, 16 जनवरी 2017 4:59 PM (IST)
केदार जाधव ने ठोका छठा सबसे तेज शतक, देखें टॉप-10
नई दिल्ली। दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव ने रविवार को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। महाराष्ट्र के 31 वर्षीय जाधव ने 76 गेंदों पर 12 चौकों व चार छक्कों की बदौलत 120 रन की पारी खेली। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोच्चि टस्कर्स केरल व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व कर चुके जाधव ने 65 गेंदों पर ही सैकड़ा उड़ा डाला। यह भारत की ओर से वनडे का छठा सबसे तेज शतक है।

जाधव के अब 13 वनडे में दो शतक की मदद से 356 रन हो गए हैं। उनका औसत 59.33 और स्ट्राइक रेट 118.66 है। वनडे में सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानसबर्ग में 31 गेंद पर ही शतक बना दिया था।

अब हम देखेंगे वनडे में भारत के लिए जमाए गए 9 और सबसे तेज शतक :-

[@ विराट कोहली इन 17 वनडे में कर चुके हैं कप्तानी, ऐसा रहा प्रदर्शन]

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement