Karthik decision to leave the captaincy is not the right move-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:33 am
Location
Advertisement

कार्तिक का कप्तानी छोड़ने का फैसला सही कदम नहीं : अगरकर

khaskhabar.com : बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 12:24 PM (IST)
कार्तिक का कप्तानी छोड़ने का फैसला सही कदम नहीं : अगरकर
नई दिल्ली| पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि दिनेश कार्तिक का कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी छोड़ना और इयोन मोर्गन का टीम का नया कप्तान बनना सही कदम नहीं था। 16 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कार्तिक ने कोलकाता की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और इंग्लैंड के विश्व कप विजेता इयोन मोर्गन को टीम का नया कप्तान बनाया गया था।

अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स फैन वीक पर कहा, "यह सही कदम नहीं था। सात मैचों के बाद जब आप अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं, तो मेरी राय में यह सही कदम नहीं है। इससे टीम को नुकसान होता है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह देखने को मिला। भले ही यह एक कठिन मैच था।"

मोर्गन के कप्तान बनते ही कोलकाता को मुंबई इंडियंस के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

अगरकर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह सही कदम था। आप एक सत्र के दौरान एक निश्चित कप्तान को लेकर योजना बनाते हैं। अंक तालिका में चौथे स्थान पर होने के बावजूद ऐसा फैसला करना मेरे लिए हैरानी भरा था।"

हालांकि कोलकाता ने अगले मैच में वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया। कोलकाता की टीम नौ मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।

- -आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement