Karen Khachanov beat Novak Djokovic to clinch paris masters title-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:17 pm
Location
Advertisement

खाचानोव का धमाका, जोकोविक को हराकर जीता पेरिस मास्टर्स

khaskhabar.com : सोमवार, 05 नवम्बर 2018 12:29 PM (IST)
खाचानोव का धमाका, जोकोविक को हराकर जीता पेरिस मास्टर्स
पेरिस। रूस के टेनिस खिलाड़ी कारेन खाचानोव ने बड़ा उलटफेर करते हुए अपने करियर का पहला पेरिस मास्टर्स खिताब हासिल किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गैर वरीय कारेन ने खिताबी मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को 7-5, 6-4 से मात देकर पहली मास्टर्स-1000 ट्रॉफी जीती।

अपनी खिताबी जीत के बाद खाचानोव ने कहा कि यह जीत मेरे लिए बेहद मायने रखती है, जैसे मैंने पूरी दुनिया जीत ली हो। मेरे करियर में अब तक का सबसे बड़ा खिताब है। खाचानोव ने कहा कि सीजन का अंत इस प्रकार से करने से अधिक खुशी उन्हें और कुछ नहीं हो सकती। उन्होंने इसके लिए विश्व के बेहतरीन टेनिस खिलाडिय़ों में से एक जोकोविक को मात दी है।

मुकाबला एक घंटा 37 मिनट चला। जोकोविच सबसे ज्यादा चार बार यह टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी थे। खाचनोव पहली बार मास्टर्स खिताब जीतने वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस साल अमेरिका के जॉन इश्नर ने मियामी ओपन और अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने इंडियन वेल्स के रूप में अपना पहला मास्टर्स खिताब जीता था।

एटीपी फाइनल्स से बाहर हुए चोटिल डेल पोट्रो

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement