Kane Williamson and Akila Dananjaya reported for a suspect bowling action-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 1:22 pm
Location
Advertisement

इन दो पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप, 14 दिन में देना होगा टेस्ट

khaskhabar.com : मंगलवार, 20 अगस्त 2019 4:39 PM (IST)
इन दो पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप, 14 दिन में देना होगा टेस्ट
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के आरोप लगे हैं। दोनों टीमों के बीच गॉल में खेला गया पहला टेस्ट मैच रविवार को समाप्त हुआ जिसमें मेजबान टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

आईसीसी की मीडिया रिलीज के अनुसार, मैच अधिकारियों ने दोनों टीमों के प्रबंधन को जो रिपोर्ट में सौंपी है उसमें गेंदबाजों के एक्शन की वैधता पर सवाल खड़े किए गए हैं। विलियमसन और धनंजय को रिपोर्टिंग वाले दिन के 14 दिनों के भीतर टेस्ट देना होगा। हालांकि तब तक दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।

धनंजय ने पिछले मैच में श्रीलंका को मिली जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई थी और पहली पारी में कुल पांच विकेट चटकाए थे। विलियमसन ने पूरे मैच में केवल तीन ओवर डाले थे। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से यहां खेला जाएगा। इसके बाद, तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement