Junior Badminton Championship : Lakshya Sen won title Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:11 pm
Location
Advertisement

जूनियर एशियन चैंपियनशिप : लक्ष्य सेन चैंपियन, बने तीसरे भारतीय

khaskhabar.com : रविवार, 22 जुलाई 2018 3:42 PM (IST)
जूनियर एशियन चैंपियनशिप : लक्ष्य सेन चैंपियन, बने तीसरे भारतीय
चेन ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब

सिंगापुर।
वल्र्ड नम्बर-7 बैडमिंटन खिलाड़ी चोउ तिएन चेन ने रविवार को सिंगापुर ओपन में पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। ताइवान के खिलाड़ी चेन ने फाइनल मैच में अपने हमवतन सु जेन हाओ को मात दी। चेन ने 43 मिनट तक चले इस खिताबी मुकाबले में वल्र्ड नम्बर-41 हाओ को सीधे गेमों में 21-13, 21-13 से हराकर सिंगापुर की ट्रॉफी अपने नाम की। जापान की सयाका ताकाहाशी ने महिला एकल वर्ग में खिताब अपने नाम किया।

वे इस खिताब को जीतने वाली जापान की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। वल्र्ड नम्बर-18 ताकाहाशी ने फाइनल मुकाबले में चीन की गाओ फांगजी को मात दी। उन्होंने वल्र्ड नम्बर-16 फांगजी को 47 मिनट तक चले मैच में 25-23, 21-14 से हराया।

इसके अलावा, मिश्रित युगल वर्ग का खिताब मलेशिया की गोस सून हुआत और शेवोन जेमी लाई की जोड़ी ने अपने नाम किया। सून और जेमी की जोड़ी ने इस वर्ग के फाइनल मैच में इंडोनेशिया की तोनतोवी अहमद और लिलियाना नातसिर की जोड़ी को 36 मिनट में सीधे गेमों में 21-19, 21-18 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement