Advertisement
बेयरस्टॉ ही नहीं ये 6 भी हैं अनलकी, लिस्ट में इस भारतीय का नाम शामिल

नई दिल्ली। इंग्लैंड के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने लॉड्र्स में भारत के खिलाफ जारी टेस्ट में एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। पांच विकेट 131 रन पर गिरने के बाद बेयरस्टॉ और क्रिस वोक्स ने छठे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारने के साथ मजबूत बढ़त दिलाई। हालांकि बेयरस्टॉ अनलकी रहे और सिर्फ 7 रन से शतक चूक गए।
बेयरस्टॉ ने 144 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 93 रन बनाए। 28 वर्षीय बेयरस्टॉ इस साल टेस्ट में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले 7वें बल्लेबाज हैं। बेयरस्टॉ के इस मैच से पहले 55 टेस्ट में 38.64 के औसत से 3439 रन थे। अब उनके 5 शतक के साथ 19 अर्धशतक हैं। टॉप स्कोर नाबाद 167 रन है। साथ ही बेयरस्टॉ के 51 वनडे में 1962 रन और 27 टी20 मैच में 396 रन है।
अब हम नजर डालेंगे वर्ष 2018 में अब तक टेस्ट में नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए 6 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-
बेयरस्टॉ ने 144 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 93 रन बनाए। 28 वर्षीय बेयरस्टॉ इस साल टेस्ट में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले 7वें बल्लेबाज हैं। बेयरस्टॉ के इस मैच से पहले 55 टेस्ट में 38.64 के औसत से 3439 रन थे। अब उनके 5 शतक के साथ 19 अर्धशतक हैं। टॉप स्कोर नाबाद 167 रन है। साथ ही बेयरस्टॉ के 51 वनडे में 1962 रन और 27 टी20 मैच में 396 रन है।
अब हम नजर डालेंगे वर्ष 2018 में अब तक टेस्ट में नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए 6 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
