Jonny Bairstow equals world record, see top 10 wicketkeeper batsmen who made highest score of more than fifty in test in one calendar year-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:36 pm
Location
Advertisement

जॉनी बेयरस्टॉ ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी, ये हैं टॉप-10

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 नवम्बर 2016 06:08 AM (IST)
जॉनी बेयरस्टॉ ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी, ये हैं टॉप-10
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में 455 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 255 रन बनाने में सफल रहा।

हालांकि इंग्लैंड की एक समय हालत बेहद खराब थी, जब उसने 80 रन तक ही अपने पांच महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। इसके बाद बेन स्टोक्स (70) और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ (53) ने गजब के धैर्य का परिचय देते हुए छठे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी निभाई। बेयरस्टॉ के वर्ष 2016 में टेस्ट में 50 से ज्यादा रन के 9 स्कोर हो गए हैं।

इसके साथ ही बेयरस्टॉ ने किसी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में 50 रन से ज्यादा की सर्वाधिक पारियां खेलने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 27 वर्षीय बेयरस्टॉ की इस दौरान सबसे बड़ी पारी नाबाद 167 रन की रही। उनके खाते में छह अर्धशतक व तीन शतक हैं। इस साल 14वां टेस्ट खेल रहे बेयरस्टॉ के 64.05 के औसत से 1217 रन हो गए हैं।

आईए अब देखें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट में एक वर्ष में सबसे ज्यादा बार 50 का स्कोर पार करने वाले 9 और प्रदर्शन :-

इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे हैं विराट कोहली
विराट कोहली के 2000 रन पूरे, ये हैं शीर्ष 10 बल्लेबाज

1/10
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
स�?थानीय ख़बरें
Advertisement