Jaipur Marathon - India will run again, life will run again-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:22 am
Location
Advertisement

जयपुर मैराथन - फिर से दौड़ेगी जिंदगी फिर से दौड़ेगा इंडिया

khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 जनवरी 2021 4:28 PM (IST)
जयपुर मैराथन - फिर से दौड़ेगी जिंदगी फिर से दौड़ेगा इंडिया
जयपुर। एयू बैंक जयपुर मैराथन- जयपुर का सबसे बड़ा उत्सव है। इसने जयपुर को विश्व पटल पर एक नयी पहचान दी है। हर साल इसमें शामिल होने देश विदेश के हजारों रनरस आते है और जयपुर के साथ जयपुर की

सडक़ों पर कदम से कदम मिलाकर दौड़ लगाते है, लेकिन इस बार कोरोनो को देखते हुए, कोविड गाइडलाइफ़ॉलों करते हुए, एक अलग फ़ॉर्मेट में एयू बैंक जयपुर मैराथन आयोजित होगी, जिसमे देश विदेश के धावक जयपुर के साथ दौड़ लगाते हुए नजऱ आयेंगे।

वल्र्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा और एयू बैंक के हेड एच आर मार्केटिंग मनोज टिबरेवाल ने इवेंट कैलंडर लांच के साथ बाहरवे संस्करण के रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी से शुरू होने कि घोषणा करते हुए कहा की दूरी जरूरी है पर मजबूरी नहीं।

जयपुर फिर दौड़ेगा, जयपुर के साथ पूरी दुनिया के रनर दौड़ेंगे नयी उम्मीद के साथ एक नए हौसले के साथ एयू बैंक जयपुर मेराथन के नए फोर्मेट में जयपुर मेराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया की 14 फरवरी तक हेल्थ,फिटनेस और जयपुर के प्रति प्यार दिखाते हुए अनेक इवेंट आयोजित होंगे जिसमे ट्रेनिंग केम्प ,बूट केम्प, स्वच्छता की मशाल, रनर्स अवार्ड , टॉक शो जेसे आयोजन होंगे।

एयू बैंक जयपुर मेराथन के सीइओ मुकेश मिश्रा ने बताया की इस बार मेराथन तीन फोर्मेट में आयोजित होगी। जिसमे स्टेडियम रन , वर्चुअल रन और ट्रेडमिल रन होंगे। जिसमे रनर 42 किमी ,21 किमी ,10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की जंतर सकेंगे।

स्टेडियम रन - स्टेडियम रन में 42 किमी 21 किमी 10 किमी की केटेगरी रखी गयी है जिसके लिए रनरस का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसमे से कुछ रनर्स को अलग अलग रनिग केटेगरी में सेलेक्ट करते हुए स्टेडियम रन में दौडऩे के लिए रजिस्टर किया जायेगा , इस रन टाइमिंग चिप का उपयोग किया जायेगा और यह रने सुबह से शाम तक 12 घंटे तक चलेगा जिसमे हर केटेगरी के निर्धारित समय सीमा में स्लॉट होगे।

वयुअल रेन - वचुअल रन में 42 किमी, 21 किमी. 10 किमी 5 किमी और 2 किमी की केटेगरी रखी गयी है। इसमें देश और दुनिया के धावक कही से भी इस रन का हिस्मा बन सकेंगे इसमें सीधा रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, रन में शामिल सभी रनस्े को अपने रन को रनिंग एप में रिकॉर्ड करना होगा और रन के पश्चात सबमिट करना होगा, सभी को मैडल कोरियर द्वारा भेजे जायेंगे।

ट्रेडमिल रन - जो रनर जिम में रेगुलर रनिग करते है उनके लिए रन में 42 किमी ,21 किमी ,10 किमी 5 किमी और 2 किमी की केटेगरी रखी गयी है , उन्हें अपने टेडमिल के डाटा को रन के पश्चात सबमिट करना होगा, सभी को मैडल कोरियर द्वारा भेजे जायेंगे।

इवेंट केलेंडर लांच में ये रहे शामिल - 5 बाय ओयो - मेट्रोपोलिटन पर हुए इवेंट कैलेंडर लांच में वल्र्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा , एयू बैंक के हेड एच आर मार्केटिंग मनोज टिबरेवाल, मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा , मिस मल्टी नेशनल इंडिया 2018 सिमरन शर्मा, मिस राजस्थान 2019 कंचन खटाना, मिस ग्लोबल इंडिया मिताली कौर मिस राजस्थान रनरअप 2019 मानसी बेनाडा और जयपुर मेराथन के सीइओ मुकेश मिश्रा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement