Jaipur badminton league start in jaipur on August 11 to 13-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:49 am
Location
Advertisement

पिंक सिटी में जयपुर बैडमिंटन लीग का आगाज 11 अगस्त से, जानें यहां क्या है खास ?

khaskhabar.com : बुधवार, 09 अगस्त 2017 7:01 PM (IST)
पिंक सिटी में जयपुर बैडमिंटन लीग का आगाज 11 अगस्त से, जानें यहां क्या है खास ?
जयपुर। अगर आप बैडमिंटन खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए गुलाबी शहर में एक बेहतरीन मौका है।जी हां जयपुर में 11 से 13 अगस्त यानि 3 दिन तक जयपुर बैडमिंटन लीग होने जा रहा है। आर स्क्वॉयर इवेंट कंपनी के संकल्प विधानी की ओर से इस बैडमिंटन लीग का आयोजन किया जा रहा है।

जैसा कि आपको पता है हमारे देश में क्रिकेट को और खेलों की तुलना में कम आंका जाता रहा है,ऐसे में लोगों का रूझान और फोकस अन्य खेलों की तुलना में क्रिकेट पर ही होता है।लेकिन अगर आप भी बैडमिंटन के दीवाने हैं और जब भी आपको मौका मिलता है आप बैडमिंटन में खो जाते हैं तो आपको आगामी जयपुर बैडमिंटन लीग से अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिल सकता है।इसका आयोजन न्यू सांगानेर रोड के बेसलाइन स्पोर्टस एकेडमी में होगा।


बता दें कि इसमें दो मैच होने है पहला होगा ओपन टूर्नामेंट और दूसरा होगा टीम टूर्नामेंट।उम्र के हिसाब ये यहां 3 कैटेगरी भी बनाई गई है।जूनियर लेवल,सीनियर लेवल और जेंडर कैटेगरी। इसमें सिंगल और डबल दोनों मैच खेले जाएंगे। इस आयोजन में नामी खिलाड़ियों के साथ साथ कई मशहूर सेलेब्रिटी भी मैचों का लुत्फ उठाते आपको नजर आएंगे। इस लीग के सभी मैच आप भी निशुल्क देख सकते हैं। लेकिन अगर आप इस शानदार टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते तो आपको अलग अलग कैटगरी के हिसाब से 300,400 और 700 रुपए का रजिस्ट्रेशन अमांउट जमा कराना होगा। भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए स्नैक्स और जूस की व्यवस्था वहां मौजूद रहेगी।वहीं यहां आपको जैसे क्रिकेट में होता है कैप्टन,कोच और टॉस आपको यहां इन बैडमिंटन के मैचों में भी ये सब देखने को मिलेगा।


तो फिर आप भी इस टूर्नामेंट में अगर हिस्सा लेकर अपने छिपे टैंलेट को एक प्लेटफॉर्म देना चाहते है तो फिर देर मत कीजिए और आज ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। आप 91-7976647076 या 91-9887766116 पर फोन कर जानकारी हासिल कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि खास खबर डॉट कॉम इस पूरे कार्यक्रम का डिजिटल मीडिया पार्टनर है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement