IPL does not play due to Pakistan 20th century cricket: Arthur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:12 pm
Location
Advertisement

आईपीएल न खेलना पाकिस्तान की 20वीं सदी की क्रिकेट का कारण : अर्थर

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 9:09 PM (IST)
आईपीएल न खेलना पाकिस्तान की 20वीं सदी की क्रिकेट का कारण : अर्थर
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में न खेलने के कारण पाकिस्तान की क्रिकेट 20वीं सदी की क्रिकेट रह गई है। आर्थर ने बुधवार को पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें आज की क्रिकेट में बने रहना है तो आधुनिक क्रिकेट को अपनाना होगा। आर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को दिए गए साक्षात्कार में कहा है, ‘‘यह सिर्फ ड्रेसिंग रूम की बात नहीं है। मैंने खिलाडिय़ों से कहा है कि आप 20वीं सदी की क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने अभी तक आज के दौर की क्रिकेट को नहीं अपनाया है और इसके कुछ कारण हैं जैसे की घर में नहीं खेलना, आईपीएल में नहीं खेलना।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के कई छोटे-छोटे कारण हैं, लेकिन अगर हमें उनसे मुकाबला करना हुआ तो हमें मौजूदा क्रिकेट को अपनाना होगा।’’ आर्थर ने पाकिस्तान टीम में तेज खेलने वाले खिलाडिय़ों की कमी को माना। उन्होंने कहा, ‘‘यह चिंता की बात है कि हमारे पास ‘पावर हिटर्स’ नहीं है। जब हम अच्छी विकेट पर खेलते हैं तो हम दूसरी टीमों के साथ मुकाबला नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस समय टीम अंत के 10 ओवरों में 100 रन बना रही हैं, लेकिन हम 70 रन ही बना पाते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में हम अंत के पांच ओवरों में प्रति गेंद के हिसाब से भी रन नहीं बना पाए। यह काफी नहीं है। इससे हम मैच नहीं जीत सकते।’’




अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement