IPL-13: Punjab win the toss against Delhi, bowling decision-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:57 pm
Location
Advertisement

आईपीएल-13 : 20 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 157/8,मैच ड्रा

khaskhabar.com : रविवार, 20 सितम्बर 2020 11:28 PM (IST)
आईपीएल-13 : 20 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 157/8,मैच ड्रा
दुबई|20 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 157/8,मैच ड्रा
19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 145/617 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 116/615 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 98/58 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 43/44 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है

मार्कस स्टोइनिस (53 रन) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। इसमें स्टोइनिस की सबसे अहम भूमिका रही, जिन्होंने 21 गेंदों का सामना कर सात चौके और तीन छक्के लगाए।
दिल्ली की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 39 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 31 रनों की पारी खेली।

अय्यर ने 32 गेंदों पर तीन छक्के लगाए जबकि पंत ने 29 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए।

दिल्ली का शीर्ष क्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा। पृथ्वी शॉ (5), शिखर धवन (0) और शिमरॉन हिटमायेर (7) ने निराश किया।

पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने चार ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने चार ओवर के कोटे में 22 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया।

इसके अलावा लीग में डेब्यू कर रहे शेल्डन कॉटरेल को भी दो सफलता मिली।


दिल्ली ने दिया पंजाब को 158 रनों का टारगेट.18 ओवर में दिल्ली का स्कोर 113/6दिल्ली का स्कोर अब 6 विकेट पर 96 रन हो गया है,अक्षर पटेल आउट हुए।
15 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 5 विकेट पर 93 रन है
12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 64 रन है
9 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 45 रन है.
5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 21 रन है दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली को दूसरा झटका, धवन के बाद पृथ्वी आउट

दो ओवर में दिल्ली ने धवन के रूप में एक विकेट गंवाकर 7 रन बना लिए हैं. दिल्ली ने पहले ओवर में 5 रन और दूसरे ओवर में 2 रन बटोरे. पृथ्वी शॉ और शिमरॉन हेटमेयर क्रीज पर हैं.


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement