IPL-12 : Shreyas Gopal says, you can not make any strategy for virat kohli and ab de villiers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:06 am
Location
Advertisement

‘आप ऐसे महान बल्लेबाजों के लिए कोई योजना नहीं बना सकते’

khaskhabar.com : शनिवार, 20 अप्रैल 2019 11:12 AM (IST)
‘आप ऐसे महान बल्लेबाजों के लिए कोई योजना नहीं बना सकते’
नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल के लिए दो अप्रैल का दिन यादगार है क्योंकि इसी दिन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में तीन विकेट चटकाए थे जिसमें विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स और शिमरोन हेटमायर शामिल थे। गोपाल की दमदार गेंदबाजी ने राजस्थान को सात विकेट से अहम जीत भी दिलाई थी।

आईएएनएस से खास बातचीत में गोपाल ने माना कि इन दिग्गज खिलाडिय़ों को आउट करने के लिए किसी प्रकार की योजना नहीं बनाई जा सकती बल्कि गेंदबाज को अपनी किस्मत के भरोसे रहना होता है। गोपाल ने कहा कि उनके लिए (कोहली और डिविलियर्स) कोई खास योजना नहीं बनाई थी। आप ऐसे महान बल्लेबाजों के लिए कोई योजना नहीं बना सकते। मैं बस एक गुगली फेंकना चाहता था और इसे जितना संभव हो उतनी सटीक गेंदबाजी करना चाहता था।

वे गेंद की लाइन पकडऩे में गलती कर बैठे और मैं भाग्यशाली था कि उनका विकेट लेने में कामयाब हो पाया। इस संस्करण में गोपाल का प्रदर्शन दमदार रहा है और उन्होंने अब तक आठ विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी इकोनोमी रेट भी महज 6.60 की रही है। गोपाल ने कहा कि इसका कोई रहस्य नहीं है।

मुझे बस इस बात की खुशी है कि पिछले एक साल में की गई मेरी मेहनत बेकार नहीं गई। एक टीम के रूप में हमें जिस तरह का परिणाम मिल रहा है, उसके बावजूद व्यक्तिगत रूप से मैं सीजन की शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और मैं इसे आगे भी जारी रखने एवं बेहतर करने की कोशिश करूंगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement