IPL-12 : Kings Eleven Punjab captain Ravichandran Ashwin says...-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:42 am
Location
Advertisement

पंजाब के कप्तान अश्विन ने खिलाडिय़ों को याद दिलाते हुए कहा कि...

khaskhabar.com : सोमवार, 18 मार्च 2019 12:48 PM (IST)
पंजाब के कप्तान अश्विन ने खिलाडिय़ों को याद दिलाते हुए कहा कि...
मुंबई। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में खिलाडिय़ों को खुद ही अपना वर्कलोड मैनेज करना होगा। आईपीएल खत्म होने और विश्व कप शुरू होने के बीच केवल तीन सप्ताह का ही अंतराल है और भारतीय खिलाडिय़ों के वर्कलोड को लेकर काफी बातें की जा रही हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने खिलाडिय़ों को याद दिलाते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी ने उन पर बहुत निवेश किया है और उनसे उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसलिए यह खिलाडिय़ों पर है कि वे सही संतुलन बनाकर चलें।

अश्विन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बतौर क्रिकेटर आप इस बारे में बहुत ज्यादा सोच सकते हैं कि क्या किया जाना चाहिए और आप इसे कैसे मैनेज कर सकते हैं। एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में आप बस आज जो कुछ भी होता है उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं। फ्रेंचाइजी ने आप पर पैसा खर्च किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement